मिस्सी रोटी
सामग्री:
- एक कप गेहूँ का आटा
- 1/2 कप बेसन
- 1 टी स्पुन जीरा
- आधा टी स्पुन अजवायन
- एक चुटकी हींग
- नमक स्वाद अनुसार
- धी या तेल
विधि:
एक बाऊल मे दोनों आटा डालें, नमक अजवायन ,जीरा हींग, सारी सामग्री डाले, रोटी के जॆसा आटा लगालें, लोइयाँ बनालें । रोटी बेले तवे पर रखे , दोनो तरफ से सुनहरी होने तक सेकें । रोटी पर धी लगायें गर्मा गर्म परोसे आप इसे किसी भी सब्जी चटनी के साथ. खाये अच्छी लगेगी। आप की मिस्सि रोटी तेयार हे ।बनाने मे आसान खाने मे स्वदिष्ट ।
No comments:
Post a Comment