Tuesday 25 April 2017

Nimbu chutney

निबुं की चटनी


सामग्र

  • एक पांव निबुं 
  • 100 ग्राम साबुत लाल मिर्च 
  • 10 कालिमिर्च 
  • 8 लौंग 
  • नमक स्वादानुसार 
  • एक पांव चिनी 
  • दो टी स्पून सिरका 

विधी


सर्व प्रथम निबुऔं को साफ धोकर अच्छी तरह से पौंछ लें ।निबुऔं के चार टुकड़े करें सारे बीज निकालें । मिक्सी में लाल मिर्च कालिमिर्च , लौंग डालें बारीक पाउडर जैसा पीसलें ,निबुं भी मिक्सी में डालें बारीक पीस लें । एक बड़े बर्तन में पीसाहुआ निबुं मिर्च का पिसा मसाला चीनी सारी सामग्री को डालें अच्छी तरह मिला लें ।साफ शिशि में डालें ऊपर से दो चम्मच सिरका डालकर ढक्कन बंद कर दें ।दो तीन दिन में यह चटनी तैयार हो जायेगी ।यह कई दिन तक खराब नहीं हो सकती है।

यह बनाने में आसान है और खानें में स्वादिष्ट है ।

Stuffed mushroom

भरवां मशरूम


सामग्री

  • 6 ,7 मशरूम 
  • 2 उबले आलु 
  • एक बरीक कटा प्याज
  • 4 कलियां लहसुन
  • छोटा टुकडा अदरक
  • 4 चमम्च चीज कसा हुआ 
  • 2बडे चमम्च बटर
  • नमक स्वाद अनुसार
  • हल्दी पाउड 1\2 टी स्पुन
  • लालमिर्च पाउड 2टी स्पुन
  • हराधनियां टेबल स्पुन


विधी

सर्वप्रथम मशरूम स्कुप करलें गुदे को बारीक काट लें ।कढाई मे बटर डालें प्याज लहसुन अदरक डालें । हल्का गुलाबी भुनें ।ऊबला आलु मसाले डालें अच्छी तरह मिला लें । कढाई निचे उतारलें कसा चीज डालें अच्छी तरह मिला लें हराधनियां डालें अच्छी तरह मिला लें  मशरूम मे भरें नानस्टीक पैन मे बटर डालें मशरूम डालें अच्छी तरह गुलाबी होने तक पकने दें । आप की लाजवाब भरवां मशरूम तैयार हैं
गर्म चपाती से खायें ,।

नोट


आप इसे ओवन मे भी बना सकते हैं ।

Mushroom and egg stuffed momos

मशरूम ,अण्डे भरे मोमोज


सामग्री

  • मैंदा 150 ग्राम 
  • मशरूम के 8 पीस 
  • अण्डे 2 
  • दो हरी मिर्च
  • एक कप हराधनियां
  • नमक स्वादानुसार
  • कालिमिर्च पाउडर स्वादानुसार 
  • चार कलियां लहसुन की
  • दो टेबलस्पून तेल 

विधी

मैंदा को आटे की तरह गुधं लें थोड़ा तेल लगा कर अच्छी तरह मिला ले ढक्कन लगा कर रखदें । मशरूम को साफ धोकर छोटा-छोटा काट ले , हरी मिर्च , हरा धनियां छोटा-छोटा काट लें , लहसुन भी छोटा काट लें । कढाई में तेल गर्म करें लहसुन गुलाबी भुनें , मशरूम डालें , कुछ देर पकाएं हरी मिर्च डालें , नमक कालिमिर्च पाउडर स्वादानुसार डालें कुछ देर पकाएं , अण्डा चम्मच से थोड़ा फैंट कर डालें अच्छी तरह मिला लें हराधनियां डालें अच्छी तरह मिला लें  मिश्रण को एक बर्तन में डालें । मैंदा की छोटी छोटी पेडी बनालें , पुडी की तरह बेलें तैयार मसाले का एक चम्मच डालें ठीक से मोड़ कर बंद करें , सारे मोमोज इस तरह तैयार करलें । बडे बर्तन में एक गिलास पानी डालें इडली पौट में मोमोज रखें 10 मिनट पकने दें ठंडा होने पर बाहर निकलें , मिर्च टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें ।

आपके मोमोज तैयार हैं बनाने में आसान है खाने में स्वादिष्ट है ।

आप अन्दर अपने पसंद के अनुसार मिश्रण डाल सकती हैं ।

Friday 29 July 2016

Fry Brinjal

फ़ाई बैगन.



  • एक बडा गोल बैगन,
  • नमक. लाल मिरच पाउडर, अमचुर पाउडर, हल्दी पाउडर. गरम मसाला
  • एक टेबल स्पुन दही, २: टी स्पुन कोर्नफ्लोर ,2 टेबल स्पुन चावल का आटा ,२:टेबल स्पुन तेल ,1टी
  • स्पुन चाट मसाला ।


विधि


सबसे पहले बैगन धोकर रखै ,एक बाऊल मे पानी डालें

 बैगन चिप्स की तरह पतले काटकर. पानी मे रखे

एक बाऊल मे सारे मसाले डाले दही कानफोलर भी

डाले अच्छी तरह मिलालें पानी से बैगन निकाल. कर

मसाले मे डाले अच्छी तरह मिलालें १०:मिनट रखे

फाईफेन मे तेल डाले गरम होने पर एक एक मसालों मे

लिपटा बैगन डाले गुलाबी होने तक शेलो फाई करे! गरम

गरम स्टारटर की तरह. सर्व करे बनाने मे आसान है ।

Kacchi Haldi Ka Achar

कच्ची हल्दी का अचार


सामग्री



  • कच्ची हल्दी 1/2 किलो
  • सॊफ 4 छोटे चम्मच
  • राई एक टेबल स्पुन
  • लाल मिर्च पाउडर एक टेबल स्पुन
  • नमक स्वाद अनुसार
  • हींग एक टी स्पुन
  • मेथी दाना दो टी स्पुन
  • कलोंजी दो टी स्पुन
  • तेल दो कप तेल





विधि


सर्व प्रथम हल्दी को छील कर छोटे छोटे टुकडों मे काटले , अच्छी तरह धोलें कुकर मे हल्दी डालें एक

गिलास पानी डालें, कुकर बंद करदें दो सिटी आने पर गैस बंद करदें , ठडा होने पर कुकर से हल्दी

निकालें अखबार पर फैला दें ताकि सारा पानी सुख जाये । कढाई मे तेल गर्म करें हींग, सॊफ, कलोजीं,

मेथीदाना , राई डालें हल्दी डालें 5मिनट पकने दें ताकि हल्दी का पुरा पानी सुख जाये अब सारे मसाले

डालदें अच्छी तरह मिलालें 2 मिनट बाद गैस बंद करदे ठंडा होने पर शिशी मे डाल दें । आप का

अचार तैयार है ।


नोट


हल्दी का अचार खुन साफ करता है ऒर हड्डियां मजबूत करता है । यह अचार साल भर रख सकते है

। अचार मे हमेशा साफ चम्मच डाले वापस ठीक से बंद करे अचार कभी खराब नहीं होगा ।

Cornflakes Stick Kabab

कोर्नफ्लेक्स स्टिक्स कबाब


सामग्री


  • एक खीरा
  • दो स्लाइस ब्रेड.
  • एक गाजर
  • एक टेबल स्पुन मुगफली दाना
  • दो कटोरी कोर्नफ्लेक्स
  • दो हरी मिर्च
  • एक टेबल स्पुन धनियाँ पत्ति
  • एक टेबल स्पुन तिल
  • 10 काजु , 10 बिदाम. , 10 किशमिश
  • नमक स्वाद अनुसार
  • कालीमिर्च स्वाद अनुसार
  • आईसक्रिम स्टिक 6
  • तेल दो टेबल स्पुन


विधि


काजु , किशमिश. , हरीमिर्च , हराधनिया, काट ले , गाजर खिरा कस ले, ब्रेड की किनारी हटा ले । एक बाऊल मे
सारी सामग्री डाले , कोर्नफ्लेक्स का थोडा चुरा करले आधा मिलालें आधा अलग प्लेट मे रखें, तिल मुगफली दाना दरदरा करे ,नमक कालीमिर्च पाउडर सब डाल कर एक बडे बाऊल मे डालें अच्छी तरह मिलालें ।

आईसक्रीम स्टिक मे कबाब बनाकर लगाले नानस्टिक पैन मे थोडा तेल लगा कर फ्राई करे ।आप के कोर्नकबाब तैयार हॆ आप इन्हें टमाटर सास, धनिये की चटनी के साथ सर्व करे । यह खाने मे बहुत स्वादिष्ट लगेगें ।बनाने मे भी आसान हैं ।

आप के लाजाब कोर्न कबाब तॆयार है ।।

Kacche Aam Ka Achar

कच्चे आम का अचार

सामग्री

  • एक kg कच्चा आम
  • दो टेबल स्पुन सॊफ
  • 1/2 टेबल स्पुन मेथी दाना
  • 1/2 टेबल स्पुन कलोंजी
  • 1/2 टेबल स्पुन राई
  • 2 टी स्पुन हींग
  • 1/2 टेबल स्पुन नमक
  • 1 टेबल स्पुन लालमिर्च पाउडर
  • 2 टी स्पुन हल्दी
  • 2 कप तेल


विधि

सर्व प्रथम आम को अच्छी तरह धोलें  , साफ कपड़े से अच्छी तरह पोंछलें कुछ बडे टुकडे काटलें  , आखबार पर फैला दें । 5 , 6 धन्टे पडा रहने दें ताकि पुरा पानी सुख जाये । सॊफ, राई , कलोंजी, मेथीदाना गुलाबी सेक लें  । ठडां होने पर दरदरा पीस लें । बडे बर्तन मे पीसा हुआ मसाला हींग नमक मिर्च सब डालें तेल डालें अच्छी तरह से मिलालें अब कटा आम डालें अच्छी तरह से मिलालें एक धन्टा पडा रहने दें । अब अच्छी तरह मिलाकर मर्तबान में डालदें, ढक्कन टाइट बदं करें । आप का अचार 10 , 12 दिन मे तॆयार हो जायेगा ।

नोट

आप चाहें तो इसमे 100 ग्राम लहसुन भी डाल सकते है ।