Friday 9 October 2015

Turai ki chutney

तुरई की चटनी

सामग्री


  • 2 तुरई 
  • एक कप मुगफली दाना
  • 10 कलियां लहसुन की
  • एक ईच अदरक
  • 6 /7 हरीमिर्च
  • एक टेबल स्पुन घी 
  • एक टी स्पुन हल्दी
  • नमक स्वाद अनुसार
  • एक टी स्पुन राई
  • एक चुटकी हीगं
  • दो साबुत लाल मिर्च




विधि


सर्व प्रथम मुगफली दाना भुने प्लेट मे निकालले। एक टी स्पुन घी डाले गर्म होने पर हीगं डालें, लहसुन

की कलियां डाले हरीमिर्च डालें , अदरक डालें, पांच मिनट पकाकर प्लेट मे निकालें, अब तुरई डालें, नमक

स्वाद अनुसार डालें , हल्दी डाले, पानी सुखने तक पकायें, प्लेट मे निकाललें । मिक्सी मे मुगफली दाना

डाल कर पिसलें, अब तुरई, लहसुन सारी सामग्री मिक्सी मे डाल कर चटनी के जैसे पीसलें  , चटनी को

बाऊल मे निकालें । कढाई मे घी गर्म करे चुटकी हीगं डालें, राई डालें, करीपत्ता डालें, साबुत लालमिर्च

डालें  , दो मिनट पकाकर यह तडका चटनी मे डालें, अच्छी तरह मिलालें । आप की चटनी तॆयार है ।

आप पराठें,  पुडी, के साथ खायें । आप की लाजवाब तुरई की चटनी  तॆयार है । खाने मे स्वादिष्ट बनाने

मे आसान । जो तुरई नहीं खाता हॆ वह यह चटनी  स्वाद से खायेगा ।


नोट


हरीमिर्च आप अपने स्वाद के अनुसार डाल सकतें है । आप एक हफ्ता फिज्र मे रख कर खा सकते है,

यह खराब नहीं होगी ।

HariMethi Tamatar ki Chutney

हरीमेथी टमाटर की चटनी


सामग्री


  • 1कप हरीमेथी
  • 1कप हराधनियां
  • 1कप पोदीना
  • 1/2कप मुगफली दाना
  • 6 टमाटर
  • 5/7 हरीमिर्च
  • 10/15 लहसुन की कलियां
  • 1/2 टी स्पुन हल्दी पाउडर
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 1टेबल स्पुन देसी घी 
  • 2 साबुत लालमिर्च
  • 2 टेबल स्पुन राई
  • 6/7 करी पत्ता





विधि

सर्व प्रथम मुगफली दाना सेकलें, कढाई मे दो टेबल स्पुन घी डालें लहसुन डालें गुलाबी होने पर निकालले। अब हरा धनियाँ पोदीना हरिमेथी टमाटर काट कर डालें हल्दी, नमक डालें कुछ देर पकाले टमाटर गलने पर कढाई से निकालें ।मिक्सी मे पहले मुगफली दाना डालें पीसले अब टमाटर सारी सामग्री डालें ओर मिक्सी मे पीसलें ।बाऊल मे निकालें ।कढाई मे 1 टेबल स्पुन घी डालें  गर्म करें राई डालें  पकने पर करी पत्ता साबुत लाल मिर्च डालें छोंक तैयार है अब इसे टमाटर की चटनी मे मिलादे।  हरिमेथी टमाटर की चटनी तैयार है । आप इसे पराठे , पुडी, चावल के साथ खाये ।

यह चटनी खाने मे स्वादिष्ट है,  बनाने मे भी आसान है ।

Chawal Urad Dal Ki Chakli

चांवल उडद दाल की चकलि

सामग्री

  • चार कप चांवल का आटा 
  • एक कप उडद की दाल
  • तील एक टेबल स्पुन
  • जीरा एक टी स्पुन 
  • हींग दो चुटकी
  • नमक स्वाद अनुसार.
  • मोयन के लिये दो टेबल स्पुन तेल
  • तलने के लिये तेल


विधि

सर्व प्रथम उडद दाल कुकर मे पानी डाल कर पकायें अच्छी तरह मैश हो जानी चाहिए । चांवल केआटे मे तिल,
जीरा, नमक डालें अच्छी तरह मिलालें, अब मॆश की उडद दाल डालें अच्छी तरह मिक्स करले मोयन डालें फिर
मिलालें  ,पानी डाल कर आटा लगालें, 15 मिनट ढकन लगा कर रखे  चावल का आटा फुल जाता है पानी लेता है, पानी कम होने पर ओर पानी डाल कर आटा ठीक करलें  ज्यादा पतला भी नहीं होना चाहिए । तेल गर्म करने रखें चकली बनाने की मशीन मे आटा डालें प्लेट मे चकली बनालें तेल गर्म होने पर चकली डालें  गुलाबी होने पर निकाललें ।इस तरह सारी चकली बनालें  । चाय के साथ सर्व करें  बहुत. सोफ्ट होती है,  बुजुर्ग लोग भी आराम से खा सकतें है ।

नोट

आप इसे डब्बे मे डाल कर रख सकतें है यह खराब नहीं होती है ।बच्चे बडे सब को यह बहुत पसन्द
आयेगी ।

Turai Ka Raita

तुरई का रायता


सामग्री


  • दो तुरई 
  • दो कप दही
  • एक प्याज 
  • एक टी स्पुन जीरा
  • एक टी स्पुन राई
  • पांच करीपत्ता
  • एक टमाटर
  • हींग एक चुटकी
  • सुखा पोदीना दो टी स्पुन
  • हरा धनियाँ दो टी स्पुन
  • दो टी स्पुन देसी घी 
  • नमक स्वाद अनुसार,काला नमक स्वाद अनुसार 
  • कालीमिर्च पाउडर स्वाद अनुसार


विधि


सर्व प्रथम तुरई को छील कर कढाई मे डालें  पकने पर निकाललें । मिक्सी मे तुरई बारीक पीस लें, बाऊल मे निकालें । एक बाऊल मे दही डालें  चम्मच से थोडा फेंटे , तुरई पीसी हुई डालें, नमक, कला नमक, कालीमिर्च पाउडर डालें  अच्छी तरह मिलालें । कढाई मे तेल गर्म करे प्याज हल्का गुलाबी भुनें ,हींग, जीरा, टमाटर डालें  टमाटर गलने तक पकायें  तडका तैयार है इसे रायते मे डालें  अच्छी तरह मिलालें। खाने के साथ. रायता सर्व करे  आप का रायता  तैयार है । यह खाने मे स्वादिष्ट है बनाने मे आसान है। सर्व करने से पहले सुखा पोदीना, धनियाँ पत्ति बारीक काट कर डाले मिक्स करें  अब आप रायता परोसें ।

Lahsun Ka Achar

 लहसुन का अचार


सामग्री

  • एक कटोरी छीला लहसुन
  • एक टेबल स्पुन पीली सरसों पीसी हुई
  • सोंफ एक टेबल स्पुन
  • एक टी स्पुन दाना मेथी पाउडर
  • एक टी स्पुन हल्दी पाउडर
  • नमक स्वाद अनुसार
  • लाल मिर्च पाउडर स्वाद अनुसार
  • हींग दो टेबल स्पुन
  • अचार मसाल एक टेबल स्पुन 
  • दो टेबल स्पुन सरसों का तेल



विधि

सर्व प्रथम लहसुन छीललें थोडा सा बेलन से दबा दें, लहसुन टूटना नहीं चाहिए ,कढाई मे तेल गर्म करें 

हींग, सोंफ डालें लहसुन सारे मसालें डालें दो मिनट मिक्स करके गैस बदं करदें ।जब बिल्कुल ठडां 

हो जाये  तब इसे शीशी मे डालें । आप का लहसुन का अचार तैयार है । दस दिन मे लहसुन गल 

जायेगा तब आप इसे पराठा, पुडी, चपाती  के साथ खा सकते है । इसे आप एक साल तक भी रख 

सकते है अचार खराब नहीं होगा ।

नोट


अचार की शीशी मे हमेशा साफ सुखा चम्मच डालें । अचार निकाल कर शीशी हमेशा टाइट बदं करे

ताकि अचार मे हवा नहीं जाये  ।आप का अचार खराब नही  होगा काफी समय चलेगा । कोई भी अचार

हो आप इसी तरह रखेगें तो अचार सालो चलता है ।