कोर्नफ्लेक्स स्टिक्स कबाब
सामग्री
- एक खीरा
- दो स्लाइस ब्रेड.
- एक गाजर
- एक टेबल स्पुन मुगफली दाना
- दो कटोरी कोर्नफ्लेक्स
- दो हरी मिर्च
- एक टेबल स्पुन धनियाँ पत्ति
- एक टेबल स्पुन तिल
- 10 काजु , 10 बिदाम. , 10 किशमिश
- नमक स्वाद अनुसार
- कालीमिर्च स्वाद अनुसार
- आईसक्रिम स्टिक 6
- तेल दो टेबल स्पुन
विधि
सारी सामग्री डाले , कोर्नफ्लेक्स का थोडा चुरा करले आधा मिलालें आधा अलग प्लेट मे रखें, तिल मुगफली दाना दरदरा करे ,नमक कालीमिर्च पाउडर सब डाल कर एक बडे बाऊल मे डालें अच्छी तरह मिलालें ।
आईसक्रीम स्टिक मे कबाब बनाकर लगाले नानस्टिक पैन मे थोडा तेल लगा कर फ्राई करे ।आप के कोर्नकबाब तैयार हॆ आप इन्हें टमाटर सास, धनिये की चटनी के साथ सर्व करे । यह खाने मे बहुत स्वादिष्ट लगेगें ।बनाने मे भी आसान हैं ।
आप के लाजाब कोर्न कबाब तॆयार है ।।
No comments:
Post a Comment