दही की अरबी
सामग्री:
- 1/2 kg अरबी ,
- 1कप दही ,
- नमक ,लालमिर्च पाउडर स्वाद अनुसार,
- 1 टीस्पुन जीरा ,
- 1 टी स्पुन धनियाँ पाउडर ,
- 1 टी स्पुन गर्म मसाला ,
- 1/2 टी स्पुन हल्दी पाउडर ,
- 2 टेबल स्पुन तेल.
विधि:
सर्वप्रथम अरबी को उबाल ले, ठडां होने पर हाथ. से थोडा दबाले । दही को चम्मच से फेटे ,कढाई मे एक चम्मच तेल डाले, अरबी गुलाबी होने तक तलले । 1 एक टेबल स्पुन तेल ऒर डालें, जीरा डाले चटकने पर दही डालें ,
नमक लालमिर्च पाउडर, गरम मसाला, धनियाँ पाउडर सब मसाले डाल कर अच्छी तरह मिलालें । अब इसमें अरबी डालें अच्छी तरह मिलालें ,5 मिनट मसाले के साथ पकने दें । बाऊल मे निकाल कर हरा धनियाँ डालें ।दही की अरबी तैयार है । गर्म पराठे के साथ सर्व करे, खाने मे स्वादिष्ट बनाने मे आसान है ।
No comments:
Post a Comment