चोकलेटी फ्रुट क्रीम
सामग्री
- 1 कप दही
- 1 टेबल स्पुन मेयोनिज
- 2 टी स्पुन चीनी या शहद
- आम, एपल, अंगुर, अनार, केला 1 ,1 ईच के 3,4 पीस लेने है,अनार के एक टेबल स्पुन दाने
- एक टी स्पुन चाटमसाला
- Black bournbon cream biscuits
- अपनी पसंद का कोई ओर केक
विधि
एक बाऊल मे दही, मेयोनीज, चीनी या शहद डाल कर अच्छी तरह मिक्स करलें । सारे फल 1 , 1 ईच के टुकडो मे काटलें, अनार छीललें एक टेबल स्पुन अनार दाना डालें । सारे फल दही मे डालें, एक टी स्पुन चाट मसाला डालें, मिश्रण को अच्छी तरह मिलालें,बिस्कुट के 4 ,5 पीस करें डालदें ।सर्व करने से पहले मिलालें, बिस्कुट के टुकडे चरोतरफ मिक्स हो जायेंगे, बहुत अच्छे लगेगें ।
आप की चोकलेटी फ्रुट क्रीम तैयार है । आप चाहें तो फ्रिज मे ठंडा करके सर्व करे, ऒर अच्छी लगेगी।
नोट
आप अपनी पसदं के फल डाल सकते हैं ।फ्रुटी ब्रेड के भी दो तीन पीस डाल सकती है, ऒर टेस्ट अच्छा होगा ।
यह बनाने मे आसान है, बच्चे, बडे सब को बहुत पसन्द आयेगी।
No comments:
Post a Comment