Tuesday, 31 March 2015

CHEEZ PANEER KI MATHRI

चीज पनीर की मठरी 






सामग्री 



  • १००ग्राम चीज 
  • १०० ग्राम पनीर
  • २५० ग्राम मैदा
  • स्वाद अनुसार नमक
  • काली मिर्च पाउडर
  • एक टी स्पुन बेकिंग पाउडर
  • टी स्पुन अजवायन
  • तलने के लिये तेल
  • मोयन के लिये घी


विधि


सबसे पहले मैदा छान ले, इसमें नमक  स्वाद अनुसार डाले, अजवायन ,काली मिेर्च पाउडर, बेकिंग पाउडर
मोयन के लिये घी गरम कर के डाले । अच्छी तरह सब मिलालें । चीज पनीर कदुकस कर लै इसे भी मैदा मे मिलालें । आटे की तरह गुधले । कडा होतो थोडा पानी डालकर आटा लगाले । तेल गरम करे, आटे का पेडा बनाये, छोटी - छोटी मठरी बेले ।चाकू से थोडा गॊध ले, ताकि फुले नही मध्यम आँच पर गुलाबी - गुलाबी तल ले, प्लेट मे निकाल ले । आपकी खस्ता मठरी तैयार हे । आप इसे अचार के साथ चाय  के साथ खा सकते है । इसे ङब्बे में  बंद कर के कई दिन रख सकते है ।

No comments:

Post a Comment