Tuesday, 25 April 2017

Nimbu chutney

निबुं की चटनी


सामग्र

  • एक पांव निबुं 
  • 100 ग्राम साबुत लाल मिर्च 
  • 10 कालिमिर्च 
  • 8 लौंग 
  • नमक स्वादानुसार 
  • एक पांव चिनी 
  • दो टी स्पून सिरका 

विधी


सर्व प्रथम निबुऔं को साफ धोकर अच्छी तरह से पौंछ लें ।निबुऔं के चार टुकड़े करें सारे बीज निकालें । मिक्सी में लाल मिर्च कालिमिर्च , लौंग डालें बारीक पाउडर जैसा पीसलें ,निबुं भी मिक्सी में डालें बारीक पीस लें । एक बड़े बर्तन में पीसाहुआ निबुं मिर्च का पिसा मसाला चीनी सारी सामग्री को डालें अच्छी तरह मिला लें ।साफ शिशि में डालें ऊपर से दो चम्मच सिरका डालकर ढक्कन बंद कर दें ।दो तीन दिन में यह चटनी तैयार हो जायेगी ।यह कई दिन तक खराब नहीं हो सकती है।

यह बनाने में आसान है और खानें में स्वादिष्ट है ।

Stuffed mushroom

भरवां मशरूम


सामग्री

  • 6 ,7 मशरूम 
  • 2 उबले आलु 
  • एक बरीक कटा प्याज
  • 4 कलियां लहसुन
  • छोटा टुकडा अदरक
  • 4 चमम्च चीज कसा हुआ 
  • 2बडे चमम्च बटर
  • नमक स्वाद अनुसार
  • हल्दी पाउड 1\2 टी स्पुन
  • लालमिर्च पाउड 2टी स्पुन
  • हराधनियां टेबल स्पुन


विधी

सर्वप्रथम मशरूम स्कुप करलें गुदे को बारीक काट लें ।कढाई मे बटर डालें प्याज लहसुन अदरक डालें । हल्का गुलाबी भुनें ।ऊबला आलु मसाले डालें अच्छी तरह मिला लें । कढाई निचे उतारलें कसा चीज डालें अच्छी तरह मिला लें हराधनियां डालें अच्छी तरह मिला लें  मशरूम मे भरें नानस्टीक पैन मे बटर डालें मशरूम डालें अच्छी तरह गुलाबी होने तक पकने दें । आप की लाजवाब भरवां मशरूम तैयार हैं
गर्म चपाती से खायें ,।

नोट


आप इसे ओवन मे भी बना सकते हैं ।

Mushroom and egg stuffed momos

मशरूम ,अण्डे भरे मोमोज


सामग्री

  • मैंदा 150 ग्राम 
  • मशरूम के 8 पीस 
  • अण्डे 2 
  • दो हरी मिर्च
  • एक कप हराधनियां
  • नमक स्वादानुसार
  • कालिमिर्च पाउडर स्वादानुसार 
  • चार कलियां लहसुन की
  • दो टेबलस्पून तेल 

विधी

मैंदा को आटे की तरह गुधं लें थोड़ा तेल लगा कर अच्छी तरह मिला ले ढक्कन लगा कर रखदें । मशरूम को साफ धोकर छोटा-छोटा काट ले , हरी मिर्च , हरा धनियां छोटा-छोटा काट लें , लहसुन भी छोटा काट लें । कढाई में तेल गर्म करें लहसुन गुलाबी भुनें , मशरूम डालें , कुछ देर पकाएं हरी मिर्च डालें , नमक कालिमिर्च पाउडर स्वादानुसार डालें कुछ देर पकाएं , अण्डा चम्मच से थोड़ा फैंट कर डालें अच्छी तरह मिला लें हराधनियां डालें अच्छी तरह मिला लें  मिश्रण को एक बर्तन में डालें । मैंदा की छोटी छोटी पेडी बनालें , पुडी की तरह बेलें तैयार मसाले का एक चम्मच डालें ठीक से मोड़ कर बंद करें , सारे मोमोज इस तरह तैयार करलें । बडे बर्तन में एक गिलास पानी डालें इडली पौट में मोमोज रखें 10 मिनट पकने दें ठंडा होने पर बाहर निकलें , मिर्च टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें ।

आपके मोमोज तैयार हैं बनाने में आसान है खाने में स्वादिष्ट है ।

आप अन्दर अपने पसंद के अनुसार मिश्रण डाल सकती हैं ।